चंदौली के नए सहायक निबंधक सहकारिता बने श्रीप्रकाश उपाध्याय
चंदौली जिले के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार मौर्य के निलंबन के बाद नए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के पद पर श्रीप्रकाश उपाध्याय की तैनाती की गयी है। साथ ही साथ श्रीप्रकाश उपाध्याय को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
बताते चलें कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार मौर्य के निलंबन के बाद जनपद में यह पद खाली चल रहा था। इसी पद पर नई तैनाती कर दी गई है। अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) श्रीकांत गोस्वामी ने इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है।
श्रीप्रकाश उपाध्याय को जनपद का नया सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नियुक्त करने के बाद उनके उपर विभाग के करप्शन को दूर करने का जिम्मा होगा, जिसमें पिछले अफसर नप गए हैं।
श्रीप्रकाश उपाध्याय वर्तमान में फर्रूखाबाद में इसी पद पर तैनात थे। इसके अलावा उनके पास खंड विकास विकास अधिकारी, कमालगंज, फर्रुखाबाद का भी अतिरिक्त चार्ज था। अपर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में नवीन तैनाती स्थल पर उनको शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*