जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खबर का दिखा असर : अच्छे काम का मिला इनाम, साहब ने प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला

बृहस्पतिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की दरियादिली से यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो रहे मोहम्मद फैज को पैंथर से 10 मिनट के अंदर परीक्षा केंद्र पर भिजवा दिया।
 

SP साहब ने मातहतों को किया प्रोत्साहित

अच्छा काम करने वाले दरोगा व सिपाही को प्रशस्ति

एएसपी ने अपने हाथ से किया सम्मानित

जानिए क्या था पूरा मामला

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी पर तैनात जितेंद्र उपाध्याय व कांस्टेबल सतीश को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो रहे छात्र को परीक्षा केंद्र पर भेजने पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार से लगनशील होकर अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा पूर्व में ही सभी पुलिस कर्मी को निर्देश दिया गया था कि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो जैसे अभ्यर्थी ट्रैफिक की समस्या या परिवहन का साधन न मिलने या केंद्र के पते की जानकारी के अभाव या समय की वजह से केंद्र पर समय से पहुंचने में कठिनाई महसूस कर रहा हो तो फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी पता चलते ही ऐसे अभ्यर्थी की हर संभव मदद कर समय से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहायता करेंगे।

SI jitendra Upadhyaya
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की दरियादिली से यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो रहे मोहम्मद फैज को पैंथर से 10 मिनट के अंदर परीक्षा केंद्र पर भिजवा दिया, जिसके बाद  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर में छात्र द्वारा अपनी परीक्षा दी गयी।
पुलिस के इस नेक काम की छात्र के परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी प्रशंसा की थी। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय व  कांस्टेबल सतीश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें - लौंदा चौकी प्रभारी ने दिखायी दरियादिली छात्र को परीक्षा केन्द्र भेज दिलवायी परीक्षा

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार से लगनशील होकर अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय के इस सराहनीय कार्य व उनके कार्य  व उनकी टीम को खूब प्रशंसा की। वहीं अन्य अधिकारियों ने भी उप निरीक्षक के इस तरह के काम को सराहनीय कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*