जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकटियां चौराहे पर फिर से बनेगी आधी-अधूरी पुलिस चौकी, सीओ साहब के साथ थाना प्रभारी ने लिया संकल्प

इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सिकटीया चौराहे पर पुलिस चौकी का अपना भवन होने से न सिर्फ पुलिसकर्मियों बल्कि फरियादियों को भी काफी सहूलियत होगी। जल्द ही भवन तैयार कर कर उद्घाटन कराया जाएगा।
 

सिकटियां कांड में पुलिस चौकी की रखी गई थी नींव

भवन का निर्माण रह गया था अधूरा

CO अनिरुद्ध सिंह ने फिर किया शिलान्यास

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटियां चौराहे पर बनी पुलिस चौकी भवन का सीओ अनिरुद्ध सिंह व शेषधर पांडेय ने विधि विधान के साथ पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास किया। लेकिन पूर्व में भी इस चौकी की नींव संतोष सिंह ने रखी थी। लेकिन ट्रांसफर होने के बाद पुलिस चौकी का भवन अधूरा रह गया था। उसी भवन को पूरा करने के लिए सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक बार फिर पहल की। जिससे पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी जाहिर की।

CO Aniruddha Singh

आपको बता दें कि नवंबर 2021 में अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटियां और तारनपुर दुसधान बस्ती में पत्थरबाजी हुई थी। जिसमें तारनपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसी के कुछ दिनों बाद पूर्व में रहे अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने सिकटियां चौराहे पर जन सहयोग से पुलिस चौकी की नींव रखवाई थी। नींव रखवाने के बाद पुलिस चौकी भवन निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा था कि संतोष सिंह का अलीनगर थाने से ट्रांसफर हो जाता है। वहीं 2021 के बाद अलीनगर थाने में कई प्रभारी नियुक्त हुए। लेकिन किसी ने पुलिस चौकी भवन को बनाने में दिलचस्पी नहीं ली।

CO Aniruddha Singh

 बीते दिनों पीडीडीयू नगर क्षेत्रअधिकारी के रूप में अनिरुद्ध सिंह व अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने जब से कमान संभाला है। जन सहयोग से अलीनगर थाना क्षेत्र में लगभग तीन  पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास किया। वहीं बृहस्पतिवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह व शेषधर पाण्डेय ने अधूरे पुलिस चौकी भवन को नारियल फोड़कर कर शिलान्यास किया। पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास होने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।

CO Aniruddha Singh

इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सिकटीया चौराहे पर पुलिस चौकी का अपना भवन होने से न सिर्फ पुलिसकर्मियों बल्कि फरियादियों को भी काफी सहूलियत होगी। जल्द ही भवन तैयार कर कर उद्घाटन कराया जाएगा। सिकटीया पुलिस चौकी काफी सुसज्जित होगी। एक भवन व बाथरूम, शौचालय सहित भवन के आगे टिन सेट का बरामदा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी भवन में जो व्यक्ति सहयोग करेंगे। उस व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

इस दौरान अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय, मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, रामप्रीत यादव, हरिकेश, प्रधान व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*