जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंप कैनालों में सिल्ट सफाई का कार्यक्रम शुरू, 1 महीने बंद रहेगी कैनाल

चंदौली जिले के लघु डाल नहर उपखंड के सहायक अभियंता द्वितीय ने अपने कार्यालय से जारी एक आदेश में बताया है कि उपखंड के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर और चंदौली में स्थित पंप कैनालों में सिल्ट सफाई का कार्यक्रम शुरू किया जाने वाला है।
 

सहायक अभियंता द्वितीय ने जारी किया निर्देश

15 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक बंद रहेगी कैनाल

सिल्ट सफाई के साथ होगी इनकी मरम्मत

किसान नेताओं को करनी चाहिए सफाई की निगरानी

 चंदौली जिले के लघु डाल नहर उपखंड के सहायक अभियंता द्वितीय ने अपने कार्यालय से जारी एक आदेश में बताया है कि उपखंड के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर और चंदौली में स्थित पंप कैनालों में सिल्ट सफाई का कार्यक्रम शुरू किया जाने वाला है। इसके लिए अगले एक महीने तक पंप इन कैनालों का संचालन बंद रहेगा। अब देखना यह है कि कितनी इमानदारी से यह काम कराया जाता है।

pump canals in chandauli

सहायक अभियंता ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि उपखंड के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर एवं चंदौली में कई पंप कैनालें स्थित हैं। इन पंप कैनालों में सिल्ट सफाई और उनके अनुरक्षण कार्य के लिए शासन के निर्देश के अनुसार 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच इन सभी पंप कैनालों को बंद किया जाने वाला है, ताकि सभी की सिल्ट सफाई की जा सके और आवश्यक मरम्मत कार्य को संपन्न कराया जा सके।

pump canals in chandauli

 जानकारी में बताया गया है कि मिर्जापुर जिले की गोपालपुर पंप कैनाल के अलावा चंदौली जिले की बलुआ, नगवां, गुरैनी, वीरासराय, कुंडा कला और मिल्कीपुर पंप कैनालों को 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक बंद रखा जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ इलाके के किसानों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है, ताकि किसान अगले सिंचाई के सीजन में पर्याप्त तरीके से सिंचाई का पानी मिल सके। 

 

Silt cleaning program

ऐसे में किसानों से अपील है कि अपने अपने इलाके में होने वाले काम की निगरानी करें, ताकि इमानदारी से अच्छे तरीके से सिल्ट सफाई हो सके। इस काम में कोई गड़बड़ी हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी या जिले के जिलाधिकारी को सूचना दें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*