जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब टेंडर की प्रकिया पूरी होने के बाद होगी जिले की माइनरों और नहरों की सफाई ​​​​​​​

चंद्रप्रभा प्रखंड के तहत आने वाले नरायनपुर नहर प्रणाली से जुड़े 55 माइनरों, नहरों के सिल्ट और घास-फूस की सफाई शीघ्र आरंभ की जाएगी। इसके लिए 13 नवंबर तक टेंडर की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी।

 

किसानों को रखना होगा ध्यान

आगामी 10 से 15 दिनों में टेंडर देकर करायी जाएगी सिल्ट सफाई

जारी होगी नहरों और माइनरों की डिटेल

चंद्रप्रभा प्रखंड के तहत आने वाले नरायनपुर नहर प्रणाली से जुड़े 55 माइनरों, नहरों के सिल्ट और घास-फूस की सफाई शीघ्र आरंभ की जाएगी। इसके लिए 13 नवंबर तक टेंडर की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी।

आपको बता दें कि विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी 10 से 15 दिनों में टेंडर की सभी प्रक्रिया पूरी कर माइनरों व नहरों की साफ-सफाई आरंभ करा दी जाएगी। माइनरों व नहरों की सफाई हो जाने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल सिंचाई विभाग की ओर से हर साल वर्ष के अक्टूबर व नवंबर माह में जिले के नहरों की सफाई कराई जाती है लेकिन इस वर्ष कार्य को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद ड्राइंग सेक्शन टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है।

विभाग के अनुसार आगामी 13 नवंबर तक टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद नहरों व माइनरों की साफ-सफाई आरंभ कर दी जाएगी। साफ-सफाई के अभाव में नहरें सिल्ट व घास फूस से भरी पड़ी हैं। साफ-सफाई के बाद टेल तक पानी पहुंचने की संभावना है जिसका किसानों को गेहूं सहित रबी की अन्य फसलों की खेती में लाभ मिलेगा। नहरों में गंदगी होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता था। सफाई होने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। जिससे दिक्कत नहीं होगी।

इन नहरों को किया जाएगा साफ

टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नरायनपुर नहर प्रणाली से निकली हिनौती, रामगढ़, फुटिया, लीलापुर, दाऊदपुर, सबल जलालपुर, कसवढ़ नंबर एक व दो, लोधीपुर, नेगुरा, कुशहा, सिरकलपुर, जसौली, विसौरी, धनेहटा, बसंतपुर, पई, परेवा, नौबतपुर, चारी, जमुड़ा, टेकारी, बीड़ी, बेलगहना, पंडितपुर, तंबागढ़, सुंडेहरा, फेसुड़ा, भट्टकीपुर, छित्तो, सिधना, भतीजा, बरडिहा, झगडूचक, तेलहरा, बहोरा, चंदेल सहित अन्य माइनरों व नहरों में जमा सिल्ट व झाड़-झंखाड़ की सफाई कराई जाएगी।

इस संबंध में चंद्रप्रभा प्रखंड एक्सईएन सर्वेशचंद्र सिन्हा ने बताया कि नहरों की साफ-सफाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद माइनरों व नहरों की साफ-सफाई आरंभ करा दी जाएगी।

                                                                                           
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*