जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे जंक्शन पर पकड़ी गयी एक कुन्टल से अधिक चांदी, सिल्ली के साथ 3 तस्कर भी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को जांच के दौरान भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद करने में सफलता मिली है।
 

DDU जंक्शन से भारी मात्रा में चांदी की बरामदगी

तीन लाख पछत्तर हजार रुपए नगद बरामद

सीओ ने दी बरामदगी के बारे में जानकारी 

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को जांच के दौरान भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद करने में सफलता मिली है। रेलवे स्टेशन कैंपस में इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से तस्करों में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी सीओ जीआरपी ने दी है।
 
 जानकारी में बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के ओवर ब्रिज के पास जब रेलवे सुरक्षा बल के जवान राजकीय रेलवे पुलिस के साथ जांच अभियान में जुटे थे, तभी तीन युवकों के ट्राली वाले बैग से एक कुंटल तीन किलो से अधिक चांदी बरामद की गयी। इसके साथ उनके पास से 3 लाख 75000 नगद भी बरामद किए गए हैं।

 silver and cash recovered

 इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है और मामले में पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

 इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ जीआरपी ने कहा कि पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन पर एक बड़ी रिकवरी हुई है, जिसमें तीन लोगों के पास से एक कुंतल से अधिक चांदी के साथ-साथ लाखों रुपए कैश भी बरामद किया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*