रेलवे जंक्शन पर पकड़ी गयी एक कुन्टल से अधिक चांदी, सिल्ली के साथ 3 तस्कर भी गिरफ्तार
DDU जंक्शन से भारी मात्रा में चांदी की बरामदगी
तीन लाख पछत्तर हजार रुपए नगद बरामद
सीओ ने दी बरामदगी के बारे में जानकारी
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को जांच के दौरान भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद करने में सफलता मिली है। रेलवे स्टेशन कैंपस में इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से तस्करों में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी सीओ जीआरपी ने दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के ओवर ब्रिज के पास जब रेलवे सुरक्षा बल के जवान राजकीय रेलवे पुलिस के साथ जांच अभियान में जुटे थे, तभी तीन युवकों के ट्राली वाले बैग से एक कुंटल तीन किलो से अधिक चांदी बरामद की गयी। इसके साथ उनके पास से 3 लाख 75000 नगद भी बरामद किए गए हैं।
इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है और मामले में पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ जीआरपी ने कहा कि पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन पर एक बड़ी रिकवरी हुई है, जिसमें तीन लोगों के पास से एक कुंतल से अधिक चांदी के साथ-साथ लाखों रुपए कैश भी बरामद किया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







