पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक छाया के लिए तरस जाओगे आप, न जाने कब लगेंगे पेड़ पौधे
सिक्स लेन निर्माण के लिए काटे गए 533 पेड़
अब कड़ी धूप से आम जन है परेशान
वन विभाग को पौधा रोपण के लिए मिला 1.10 करोड़ का धन
चंदौली जिले में पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन निर्माण के लिए 533 पेड़ काटे गए हैं। इससे सड़क किनारे की हरियाली गायब हो गई है। अब इसके बदले पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग को 1.10 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। वन विभाग जुलाई में पौधरोपण कराएगा।
आपको बता दें कि सिक्स लेन के लिए हरे पेड़ काटे जाने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। नीम, शीशम, पाकड़ समेत कई प्रजातियों के 533 पेड़ काट दिए गए हैं। इनमें कई पेड़ बहुत बड़े और काफी पुराने थे। पेड़ कटने के कारण पड़ाव से गोधना मोड़ तक भीषण गर्मी में लोग छाया के लिए तरस रहे हैं। सबसे खराब स्थिति पड़ाव चौराहे की है। यहां बिहार के अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, वाराणसी के 15 हजार से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। चौराहे पर मौजूद 25 से ज्यादा पेड़ कट जाने से छाया की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
वहीं, पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ गया है। इस समस्या को देखते हुए सिक्स लेन के किनारे पांच हजार पौधे लगाने की तैयारी है। पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग को इस काम के लिए एक करोड़ से ज्यादा का बजट जारी किया है। जुलाई में बारिश होने पर वन विभाग पौधरोपण कराएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*