मुगलसराय में सिक्स और फोर लेन विवाद पहुंचा शासन में, अब आला अधिकारियों से मांगी गयी है रिपोर्ट

सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखाकर उठाया जनहित का मुद्दा
फोर लेन की जगह सिक्स लेन निर्माण की उठी मांग
मुट्ठी भर अतिक्रमणकारियों को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग का बयान - निर्देश मिलने पर ही होगा कोई बदलाव
चंदौली जिले के मुगलसराय में जनहित के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आवत कराया है कि पड़ाव से पचपेड़वा तक सिक्स लेन का निर्माण होना था। जबकि विभाग व कुछ नेताओं की मिलीभगत से मुगलसराय नगर बाजार में फोर लेन का सड़क निर्माण कराया जाने लगा। इसको लेकर नगर में अधिवक्ता संतोष पाठक के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन हुआ। आंदोलन में नगर के हजारों लोग जुड़े। इसके बाद कुंभकर्णी नींद में सो रहे लोक निर्माण विभाग के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया। ताली, थालो व घंटी तक बजा चुके नगर के लोग लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए। लोगों को लगा कि विभाग कुछ शर्म करेगा। सड़क को फोर लेन की बजाए सिक्स लेन बनवाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। सबको मेहनत बेकार गई। लोगों ने नगर में जुलूस निकाला। जिसमें कइयों को खिलाफ सड़क जाम करने को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज हुई। फिर भी लोगों का कारवां नहीं रुका।

बताया जा रहा है कि मामले में संतोष पाठक ने मुख्यमंत्री ने नाम खून से पत्र भी लिखा। विधानसभा में भी सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने प्रश्न उठाया। उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने भी कटाक्ष किए। इससे नगर के लोगों का समाधान नहीं हुआ। नेता अपनी-अपनी बात करते हुए नगर के जाम को भूल गए।

विधानसभा से संसद तक गूंजा मुगलसराय सिक्स व फोर लेन विवाद
शासन ने अब सांसद वीरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप को गंभीरता से लिया है। विभाग को शासन ने वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। सड़क का निर्माण एक बार होता है। सरकार जनहित में सड़क बनवाती है। पीडीडीयू नगर स्थित मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन लाख से अधिक की आबादी है। नगर जाम से जूझता रहता है। स्कूली बस, एंबुलेंस व ट्रेन पकड़ने वालों के सामने जाम की बड़ी समस्या है। जिससे निजात दिलाने के लिए पड़ाव से पचपेड़वा सिक्स लेन का निर्माण होना अति आवश्यक है। खास बात एक और है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी पड़ता है। जिससे बिहार के लोगों का आवागमन आसान रहता है। सांसद चंदौली ने मुख्यमंत्री की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है। अब आगे क्या निर्माण होता यह देखना है। अभी नगर की समस्या और नगर के लोगों के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह खड़े हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से अभी कोई पत्र नहीं आया है। नियमानुसार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। शासन से जो निर्देश आएगा। उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा। पत्र के अनुसार वास्तविक स्थिति को मांगा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*