जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लघु-सूक्ष्म व कुटीर उद्योग होंगे अपग्रेड, सरकार देगी अनुदान

चंदौली जिले के छोटी इकाइयों के कायाकल्प की राह देख रहे उद्यमियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार की मदद से उनको अपना उद्योग अपग्रेड करने के लिए अनुदान दिया जाएगा।
 

उद्यमियों को अब उद्योग अपग्रेड करने के लिए मिलेगा अनुदान

सरकार खर्च का 50 प्रतिशत देगी

उद्योगों को मिलेगी राहत

चंदौली जिले के छोटी इकाइयों के कायाकल्प की राह देख रहे उद्यमियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार की मदद से उनको अपना उद्योग अपग्रेड करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। यह खर्च का 50 प्रतिशत होगा। लाभ के लिए जिला उद्योग कार्यालय के माध्यम से तकनीकी उन्नयन योजना का संचालन किया जा रहा। इसके लिए उद्यमियों ने आवेदन करना आरंभकर दिया।

आपको बता दें कि जनपद सूक्ष्म, लघु और कुटीर उद्योग की संख्या लगभग 250 से अधिक है। इनके माध्यम से आठ से दस हजार लोगों को रोजगार मिला है। डेयरी, फर्नीचर निर्माण, राइस मिल (फ्लोर मिल), क्रशर मिल जैसे उद्योग संचालित हैं। ऐसे में शासन की मंशा है कि जनपद के उद्यमी अपनी इकाइयों की क्षमता में वृद्धि करें। इससे उत्पादन की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही उत्पादन की लागत खर्च में भी कमी आएगी। 

बताते चले कि योजना के तहत उद्यमी अपने उत्पादक मशीनों को नई तकनीक के साथ अपग्रेड करेंगे। शर्त है कि संबंधित औद्योगिक इकाई का संचालन तीन वर्ष से जनपद में हो रहा हो। सिर्फ मशीन के अपग्रेडेशन की अधिकतम धनराशि पांच लाख रुपये तय की गई है।

तकनीक और उत्पादन में सुधार की है यह योजनाः


शासन की ओर से तकनीकी उन्नयन योजना प्रारंभ की है। इसका उद्देश्य छोटी इकाइयों को मौजूदा तकनीक और उत्पादन तरीकों में सुधार किया जा सके। इसके लिए नई तकनीक, अनुसंधान और विकास के प्रयासों को जोड़ा जाएगा। किसी भी इकाई में जब नई तकनीक का इस्तेमाल होता है तो उत्पादन बढ़ता है। प्रतिस्पद्धां के दौर में छोटी-छोटी इकाई बाजार में एक विशिष्ट स्थान स्थापित करने में सफल होती है।

इस संबंध में उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि इकाइयों को अपग्रेड करने पर आवेदन कर्ता उद्यमी को तकनीकी उन्नयन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसका उद्देश्य जिले में उद्योग की दृष्टि से एक सकारात्मक माहौल बनाना है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*