सीओ स्नेहा तिवारी की चंदौली जिले में तैनाती, झांसी से हुआ तबादला

सरकार ने किया है 25 पीपीएस अफसरों का तबादला
2012 बैच की डिप्टी एसपी हैं स्नेहा तिवारी
मूलरूप से मिर्जापुर की रहने वाली हैं स्नेहा तिवारी
चंदौली जिले में शासन द्वारा तमाम विभागीय अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। सरकार ने आईएएस-आईपीएस के अलावा कई अन्य अधिकारिरयों के तबादले कर रहे हैं। इसी क्रम में सीओ रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। उसी क्रम में यूपी में गुरुवार को दो दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर लिया गया।

सरकार ने गुरुवार को 25 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर भेजा गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह-V को अमरोहा से महोबा भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र सिंह अभी तक अयोध्या में तैनात थे। अब इन्हें औरैया भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह को बदायूं से अमरोहा भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया बागपत में तैनात थे। अब इन्हें पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) मथुरा की जिम्मेदारी दी गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद में तैनात स्वतंत्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। गाजीपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक बलराम को भदोही भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक स्नेहा तिवारी को झांसी से चंदौली भेजा गया है।

गुरुवार को हुए तबदले में झांसी जनपद में सीओ के पद पर तैनात रहीं स्नेहा तिवारी को चंदौली जनपद का नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।अब वह चंदौली में अपनी सेवा देते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में सहयोग करेंगी।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेस की प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) में 2012 बैच में डिप्टी एसपी के रुप में चयनित सीओ सदर स्नेहा तिवारी मूलतः मिर्जापुर की निवासी हैं। उन्होंने दूसरे प्रयास में पीसीएस की परीक्षा पास की थी। इसके वाराणसी से स्नातक किया। उसके बाद बीएड की शिक्षा प्राप्त की। उनकी पहली पोस्टिंग बनारस में हुई और अभी तक वह झाँसी जिले में 2021 से कार्यरत रहीं।
झाँसी जिले में सीओ सदर, सीओ मोंठ, सीओ मऊरानीपुर, सीओ लाइन, नोडल स्टूडेंट पुलिस कैडेट, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, मिशन शक्ति और सीओ चुनाव के पद पर बखूबी काम किया था, जिससे उनकी सक्रियता व मॉनीटरिंग के कारण सर्किल के सभी थाने पिछले छह माह से आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में नंबर एक पर थे।
अब ऐसे में उम्मीद है कि एक महिला अधिकारी के नाते चंदौली मे भी वह बेहतर कार्य करेंगी और महिलाओं की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण को पहली प्राथमिकता देंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*