जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक पंचर का बहाना करने वाले नरौली में शिक्षकों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

विद्यालय पर सोमवार को साढ़े 10 बजे तक बंद रहा। इसकी शिकायत मिलने पर बीईओ भी एक्शन में आ गए। आनन फानन में नोटिस जारी कर दिया।
 

प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट पर 10 बजे तक लटका रहा ताला

एक साथ पूरे शिक्षकों की बाइकें हो गईं पंक्चर

खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के नरौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जबाब तलब किया है। बीईओ की नोटिस मिलते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है। सोमवार को नरौली गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के मेन गेट का ताला साढ़े 10 बजे तक बंद रहा। बीईओ ने कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि विद्यालय पर सोमवार को साढ़े 10 बजे तक बंद रहा। इसकी शिकायत मिलने पर बीईओ भी एक्शन में आ गए। आनन फानन में नोटिस जारी कर दिया। हेडमास्टर सहित पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त स्कूल में 69 बालक और 82 बालिकाओं सहित कुल 151 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पठन पाठन को सुचारू रखने को लेकर यहां 10 शिक्षक एवं कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं। इन सभी के लापरवाही का आलम यह है कि सोमवार को 10 बजे तक स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका रहा और बच्चे बाहर भटकते रहे।

एक साथ पूरे स्टॉफ की बाइकें हो गईं पंक्चर

धानापुर क्षेत्र के नरौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट में सोमवार को 10 बजे तक ताला लटके रहने की शिकायत के बाद शिक्षकों की तरफ से बाइकों के टायर-ट्यूब पंक्चर होने की बात कही जा रही है। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि एक साथ सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों की बाइकें पंक्चर होना संयोग है या कोई नया प्रयोग। इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*