सोनू किन्नर ने डीएम को बतायी नगर पालिका की समस्याएं, समाधान में मांगा सहयोग
इस पर जिलाधिकारी ने सबकी बातें सुनने के बाद अपने स्तर से सभी तरह का सहयोग देने की बात कही और नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर
जिलाधिकारी से सभासदों के साथ की मुलाकात
समस्याओं के समाधान पर की चर्चा और मांगा सहयोग
चंदौली जिले की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर ने आज आज जिला मुख्यालय पर जाकर जनपद चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की और मुगलसराय इलाके की समस्याओं के समाधान में जिला प्रशासन का सहयोग मांगा, ताकि मुगलसराय इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय नगर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए सोनू किन्नर ने मुगलसराय नगर पालिका के सभासदों के साथ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से कहा कि मुगलसराय नगर पालिका इलाके के लोग कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और साफ सफाई का भी बुरा हाल है। लोगों को पेयजल, बिजली, नाली, सड़क, जल निकासी की प्रमुख समस्या है, जिसके लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हमें जनता की समस्याओं के समाधान के लिए दलगत भावना से उपर उठकर काम करना होगा। तभी मुगलसराय का विकास हो पाएगा। इस काम में जिला प्रशासन व सरकारी अफसरों का सहयोग जरूरी है।
इस पर जिलाधिकारी ने सबकी बातें सुनने के बाद अपने स्तर से सभी तरह का सहयोग देने की बात कही और नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी से मुलाकात करने वाले लोगों में पारस यादव, शैलेन्द्र गुप्ता, आदर्श जायसवाल, सुनील विश्वकर्मा, राजकुमार कन्नौजिया, कयामुद्दीन, अमित खरवार, पप्पू खां, नितिन गुप्ता, संतोष कुमार जैसे तमाम लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*