जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनू किन्नर ने शपथ लेते ही बना इतिहास, सारी अटकलों पर लगा विराम

शपथ ग्रहण से पूर्व कई दिनों तक नगर की फिजा में कई तरह की अफवाहों व अटकलों का बाजार गर्म रहा, जिससे शपथ ग्रहण होने पर ही आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन ऐसी तमाम बातों पर  आज शपथ ग्रहण होते ही विराम लग गया।

 

पहले दिन शपथ ग्रहण में लेट पहुंचे सोनू किन्नर

बारिश के बीच संपन्न हुआ शपथ ग्रहण

जनता का जताया आभार
 

 

चन्दौली जिले की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए उड़ी तमाम अफवाहों व आशंकाओं को दरकिनार करते हुए आखिरकार 26 मई को नगर पालिका इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में नए चेयरमैन के रूप में आखिरकार सोनू किन्नर ने नवनिर्वाचित सभासदों के साथ शपथ ग्रहण कर लिया।

sonu kinnar oath ceremony

इलाके के नागरिकों से खचाखच भरे पंडाल के बीच नगर पालिका परिषद के नए चेयरमैन सोनू किन्नर के चेयरमैन पद की शपथ लेते ही नगर पालिका परिषद के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया और यहां पर किन्नर के रूप में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि चेयरमैन बन कर अपने पद पर आसीन हो गया है। इसके लिए यहां की जनता जनार्दन का निर्णय को धन्यवाद दिया गया, जिसने बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं को दरकिनार करके एक किन्नर पर अपना भरोसा जताया है।


 sonu kinnar oath ceremony
शपथ ग्रहण से पूर्व कई दिनों तक नगर की फिजा में कई तरह की अफवाहों व अटकलों का बाजार गर्म रहा, जिससे शपथ ग्रहण होने पर ही आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन ऐसी तमाम बातों पर  आज शपथ ग्रहण होते ही विराम लग गया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज अपने निर्धारित समय से लगभग सवा घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ, जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह में इंद्र देवता की मेहरबानी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रशासनिक अधिकारी नए चेयरमैन का इंतजार करते रहे और वह पहले ही दिन लगभग 1 घंटे लेट से इस कार्यक्रम में पहुंचे।अगर कार्यक्रम अपने निर्धारित समय प्रांरभ होता तो सकुशल निपट सकता था।

 

बताया जा रहा है कि दोपहर बाद से मौसम खुशगवार बना हुआ था, लेकिन 4:15 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और जैसे ही चेयरमैन शपथ के लिए पहुंचे तो मौके पर बारिश शुरू हो गई। इसी बीच शपथ ग्रहण किसी तरह संपन्न कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*