खूब गिर रही है पुलिस वालों पर गाज, 5 महीने में 17 लोग निलंबित
भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही पर ताबड़तोड़ एक्शन
आमजन से दुर्व्यवहार पर भी हुई कार्रवाई
5 महीने में 17 पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे चंदौली में अपने पांच महीने के कार्यकाल में 17 पुलिकर्मियों को निलंबित कर चुके हैं। भ्रष्टाचार, ड्यूटी में लापरवाही बरतने और आमजन से दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि आदित्य लांग्घे ने जून के अंत में चंदौली में एसपी का पदभार संभाला था। आते ही उन्होंने कार्यशैली में सुधार नहीं करने वालों पर कार्रवाई शरू कर दी। आठ जुलाई को सैयदराजा की धरौली पुलिस चौकी के एसआई आलोक कुमार सिंह, आरक्षी शैलेंद्र कुमार सरोज, उमेश कुमार और सैदूपुर पुलिस चौकी प्रभारी दुर्गादत्त यादव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था।
बताते चलें कि इसके बाद 10 जुलाई को मुगलसराय कोतवाली के एसआई जनक सिंह को ड्यूटी में लापरवाही पर लाइन हाजिर कर दिया था। 24 जुलाई को युवक की पिटाई के मामले में भदाहूं पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव को निलंबित कर दिया। 31 जुलाई को पुलिसकर्मियों का रुपए के लेने देन का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मख्य आरक्षी महेश शुक्ला और निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया।
बता दें कि 01 अगस्त को कंदवा थाना प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। 14 अगस्त को मुगलसराय थाने के संतोष तिवारी को निलंबित किया गया। 22 नवंबर को मुख्य आरक्षी अमित सिंह व आरक्षी आकाश सिंह को शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया था। इसके बाद 23 नवंबर को भूपौली चौकी के मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार को निलंबित कर दिया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*