जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की पहल ला रही है रंग, नपेंगे कई थानेदार व निरीक्षक

वही एक ऐसा भी फरियादी मिला जो कि थाने पर समस्या न सुने जाने की शिकायत किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे जनसुनवाई अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू करवा दी।
 

त्वरित न्याय के लिए थानों के अपराध निरीक्षकों को सौंपा काम

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई के लिए रहेंगे मौजूद

अपराध निरीक्षक के मौजूदगी में होती है जनसुनवाई

लापरवाह थानेदारों की खुलने लगी फाइल

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनसुनवाई में आने वाले मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए अपने तरीके से नया फॉर्मूला लागू किया गया है। इसका असर भी दिखने लगा है और थाना लेवल पर निस्तारित होने वाले मामलों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं दिखने लगी हैं। अब एसपी के दरबार में आने वाले मामलों की थानावार निगरानी व समीक्षा की जा रही है और लापरवाह थानाध्यक्षों पर गाज गिरने की उम्मीद है।

चंदौली जिला जनसुनवाई के निस्तारण में पहले नंबर पर है और एसपी साहब इसे बरकरार रखना चाहते हैं। साथ ही इसके लिए नए तरीके से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके कारण चंदौली जिला जनसुनवाई के मामले में और लोगों की समस्या को दूर करने में प्रदेश नंबर एक की पायदान पर बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आने वाली शिकायतों के मामले में दर्ज शिकायत की पर्ची देने की पहल अनिवार्य कर दिया गया, ताकि लोगों की समस्या के निस्तारण की मानिटरिंग हो सके।

SP Aditya Langhe

वहीं इसकी गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस अधीक्षक जनपद के सभी थानों के अपराध निरीक्षकों या अपराध वरिष्ठ उप निरीक्षकों को 10 से 2 बजे तक जनसुनवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद होने का निर्देश दे रखा है, जो अपने-अपने थानों के मामलों को ध्यान से सुनते हैं और साथ ही साथ समस्याओं का निस्तारण त्वरित तरीके से कराने की कोशिश करते हैं।

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस विभाग को आम जनमानस के बीच एक साफ सुथरी छवि बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है, जिसके क्रम में जनपद के सभी अपराध निरीक्षकों को अब थाने पर जनसुनवाई को जीरो करने के साथ-साथ और संतुष्ट लोगों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संतुष्ट करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह अभिनव प्रयोग कहीं न कहीं जनपद के फरियादियों के लिए रामबाण साबित होता दिख रहा है। वही पैसे लेन देन के मामले व शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही होने का डर दिख रहा है, जो पुलिस की छवि को खराब करने के लिए लगातार उच्च अधिकारियों  को फर्जी शिकायत करते रहते हैं।

 इस संबंध में फरियादियों ने बताया कि अब हम लोगों को जो पर्ची मिल रही है उसमें संबंधित जांच अधिकारी के नाम के साथ ही साथ उनके मोबाइल नंबर मिलने से हमारी समस्या के बारे में जानकारी भी मिलती है और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण हो जाता है ।

वही एक ऐसा भी फरियादी मिला जो कि थाने पर समस्या न सुने जाने की शिकायत किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे जनसुनवाई अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू करवा दी। उनके खिलाफ फाइल खोलने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दे दिया गया है।

वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप पीड़ित व्यक्ति को इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक थाने के अपराध निरीक्षक तथा  वरिष्ठ  उप निरीक्षक को मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान 10 बजे से 2 बजे तक लोगों की समस्या का निस्तारण करने के लिए लगाया गया है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध निरीक्षक अपराधों की विवेचना व हल करने में उपयोगी साबित हों।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि जिन थानों पर जनसुनवाई अधिकारी तथा थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। जिसमें तीन थाने के जनसुनवाई अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही साथ दो थानों  प्रभारियों की फाइल भी खोली गई है, जिसमें धानापुर थाने के प्रभारी शामिल हैं।

अब देखना है कि यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक तक कब तक जारी रहती है और कैसे पीड़ित जनता को ऐसे ही न्याय मिलने में बाधक बन रहे पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही चलती है। साथ ही चंदौली जिला कब तक ऐसे मामले में प्रदेश में नंबर वन के पायदान पर बना रहता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*