जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली ने एक झटके में बदले 5 थानों के प्रभारी, चंदौली कोतवाल के साथ इन पर भी गिरी गाज

इस तबादले में 5 थानों प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। इस तबादला सूची में चंदौली कोतवाल के अलावा शहाबगंज और नौगढ़ के थाना प्रभारी को करारा झटका दिया गया है।  
 

जनपद में SP ने जारी की एक और तबादला सूची

8 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला

जानिए कौन कहां हो गया तैनात और किन पर गिरी गाज

यहां क्लिक करके देखें पूरी सूची

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कानून व्यवस्था बरकरार रखने के साथ-साथ अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए जनपद के 8 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में 5 थानों प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। इस तबादला सूची में चंदौली कोतवाल के अलावा शहाबगंज और नौगढ़ के थाना प्रभारी को करारा झटका दिया गया है।  

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जारी की गई तबादला सूची में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को पुलिस कार्यालय से चंदौली कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाकर तैनात करने का आदेश दिया गया है और वहां तैनात राजेश कुमार सिंह को हटाकर अपराध शाखा की विवेचना सेल में भेज दिया गया है।

SP Aditya Langhe

धीना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश यादव को नौगढ़ थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि नौगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह को साइबर थाने में तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की लॉटरी लगी है और उनको एसपी के पीआओ पद पर रहने का लाभ मिला है और उन्हें शहाबगंज थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहाबगंज थाने पर लंबे समय से तैनात मिर्जा रिजवान बेग को साइबर थाने में भेजा गया है।

चकरघट्टा के थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद को धीना थाने का नया प्रभारी बनाकर भेजा गया है, जबकि बबुरी थाने में तैनात उप निरीक्षक अवधेश नारायण को चकरघट्टा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों से तत्काल नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*