होली मिलने के बहाने मनोज सिंह के घर पहुंचे सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, मांगा चुनाव प्रचार में सहयोग
टिकट कटने की चर्चा के बीच नाराज नेता को पहुंचे मनाने
वीरेंद्र सिंह का टिकट काटने को लेकर दिया था बयान
प्रत्याशी के द्वारा की जा रही उपेक्षा से नाराज थे मनोज सिंह
अभी भी मनोज सिंह ने नहीं खोले पत्ते
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W से होली मिलने के बहाने आखिरकार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र नाथ सिंह उनके आवास पर सैयदराजा जा पहुंचे। उनकी इस मुलाकात के दौरान सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल भी मौके पर मौजूद थे।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू ने कुछ दिन पहले इस बात का संकेत दे दिया था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्रनाथ सिंह चंदौली जनपद में उस तरह से अपना प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, जिस तरह से समाजवादी पार्टी के जीतने वाले प्रत्याशी को करना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि कई दलों से दल बदल करके समाजवादी पार्टी में आने वाले कंडीडेट का टिकट कट सकता है।
जब से मनोज सिंह ने यह बयान दिया था तब से यह बात चर्चा में थी कि मनोज कुमार सिंह व अपने उपेक्षा से नाराज होकर वीरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनका टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं। इसी चर्चा के बाद उनकी नाराजगी दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र नाथ सिंह अपने बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह पटेल के साथ उनके आवास पर सुबह ही जा पहुंचे और काफी देर तक मंत्रणा की।
इस संबंध में मनोज सिंह डब्लू से बताया कि सुबह के समय लगभग 9 बजकर 10 मिनट पर सपा के प्रत्याशी व सुरेंद्र सिंह के साथ आए थे और होली मिलने के साथ-साथ उन्होंने अपने प्रचार में सहयोग मांगा है। जिस पर मनोज सिंह डब्लू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि आप तो सपा के प्रत्याशी थे, लेकिन साथ मांगते-मांगते बहुत देर कर दी। अब जैसा कार्यकर्ता व जनता चाहेगी वैसे ही करना होगा।
यह भी कहा जा रहा है कि टिकट मिलने के बाद पहली बार मनोज सिंह डब्लू व सपा के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का आमना सामना आखिरकार मनोज सिंह के घर पर हो ही गया। अब देखना है कि दोनों लोगों के मेल मिलाप किस तरह काम आता है और मनोज सिंह अपना सुर बदल कर किस तरह से उनका प्रचार करते और कराते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*