जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह आज करेंगे नामांकन, ऐसे हो रही है तैयारी

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास एक निजी लान में एकत्रित होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट को जाएंगे।
 

समाजवादी के सभास्थल पर समर्थकों की भीड़

नेताओं और कार्यकर्ताओं की जुटने लगी भीड़

साढ़े 12 बजे का मिला है समय

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास एक निजी लान में एकत्रित होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट को जाएंगे। इसके लिए जनसभा स्थल पर समर्थकों के साथ-साथ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटने लगी है।

 

बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह द्वारा आज अपने पार्टी के बैनर तले नामांकन किया जाएगा।  इसके लिए कलेक्ट्रेट में उन्हें 12:30 बजे का समय मिला हुआ है और जिसके दौरान नामांकन कर वह पुन अपने कार्यक्रम स्थल वापस आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।


सपा के नेता और पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित उनके समर्थक तथा कार्यकर्ता नामांकन स्थल से कुछ नहीं दूरी पर विकास भवन के पास बनाए गए एक सभा स्थल पर तैयार हो रहे हैं। एक निजी लान में एकत्रित होकर अपने प्रत्याशी के हौसले को बुलंद करते हुए नामांकन को जाएंगे। इसमें इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल के लोगों के नामांकन में सम्मिलित होने की संभावना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*