जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देर रात तक थानों की चेकिंग कर रहे एसपी आदित्य लांग्हे, कांवड़ रूट का भी किया निरीक्षण

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय को लेकर बीती रात मुगलसराय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया
 

अबकी बार मुगलसराय कोतवाली का औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण के बाद पडाव से लेकर नौबतपुर की जांच

 पुलिस बूथ तक श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 की ड्यूटी को किया चेक 
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय को लेकर बीती रात मुगलसराय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और थानों के कामकाज की व्यवस्था का सही आकलन करने के लिए कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया। 


बताया जा रहा है कि थानों की कार्यप्रणाली की जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय द्वारा देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने की कोशिश की। दोनों अफसर ने बिना किसी पूर्व सूचना के रात्रि  थाना मुगलसराय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।  


इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया। 

Mughalsarai Kotwali Inspection


उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया।

Mughalsarai Kotwali Inspection


थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई । थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए गए ।

Mughalsarai Kotwali Inspection

औचक निरीक्षण के बाद चंदौली जिले में श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना मुगलसराय के पड़ाव अन्तर्गत रात्रि भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 


दोनों अफसरों ने भ्रमण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान, यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था का जायजा लिया तथा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बार्डर से लेकर हाइवे पर लगी सभी ड्यूटियों को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*