जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP Chandauli Action : क्राइम मीटिंग में कसी गयी थानेदारों की नकेल, 2 विवेचकों पर गिरी गाज

चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
 

पुलिस अधीक्षक ने की क्राइम की समीक्षा

मीटिंग में विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से समीक्षा

2 लापरवाहों के खिलाफ कर दी कार्रवाई

चंदौली जिले में आज बुधवार को पुलिस लाइन के नवीन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। जिसमें तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही, लम्बित विवेचना व वांछित अभियुक्त, जघन्य अपराध सीसीटीएनएस पोर्टल के अनुसार, जघन्य अपराध के वांछित अभियुक्त सीसीटीएनएस पोर्टल के अनुसार, विवेचनाधीन महत्वपूर्ण अपराधों के बारे में चर्चा की गयी।

साथ ही साथ जिले में हत्या, देह व्यापार, बलात्कार, लूट, डकैती आदि की घटनाओं, अनावरण शेष, अपहरण व गुमशुदा की बरामदगी, ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोग ,सीएस/एसफआर दाखिला, ई-साक्ष्य,मालखाना, अजमानती वारण्ट/सम्मन/नोटिस तामिला, जनशिकायत, हिस्ट्रीशीटर, प्रचलित एसआर, रजिस्टर नं० 08 की चेकिंग, पैरवीसंबंधी, जीवीआर/सीवीआर/एमवीआर आदि से सम्बन्धित अन्य बिन्दु पर समीक्षा की गई। साथ ही ढीले थानेदारों की नकेल कसी गयी।

इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी सहित क्षेत्राधिकारीगण को निम्न निर्देश दिए गए:-

➡चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
➡गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे।
➡दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये ।
➡थाना परिसर में खडे वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय ।
➡थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाये ।
➡माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराया जाये ।
➡IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।
➡थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाये ।
➡स्थान व समय बदल- बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये।
➡महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये ।
➡भ्रष्टाचार की जीरो टार्लेंस नीति का पालन कराया जाये। अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
➡माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तिकरण की कार्यवाही की जाये।
➡टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

इसके अतिरिक्त पंजीकृत अभियोगों के विवेचना निस्तारण/बरामदगी में लापरवाही बरतनें वाले 2 विवेचकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*