SP ने बदले सैयदराजा व बलुआ के थाना प्रभारी, जानिए कौन हुआ तैनात
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया तबादला
5 इंस्पेक्टर इधर से उधर
एक उपनिरीक्षक को दी गयी बलुआ थाने की कमान
जानिए किसको कहां मिली तैनाती
चंदौली जिले की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के के द्वारा महकमे में एक बार फिर फेरबदल की है और 5 इंस्पेक्टर तथा एक उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को एक जगह से दूसरे जगह भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कार्रवाई में बलुआ और थाना सैयदराजा थाने के थाना प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाने में निरीक्षक अपराध के रूप में तैनाद इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को एंटी रोमियो स्क्वायड का प्रभारी बनाकर नई तैनाती दी गई है। वहीं इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में बलुआ में तैनात इंस्पेक्टर सैयद हुसैन मुंतजर को बलुआ थाने से हटाकर पुलिस कार्यालय में संबंध कर दिया गया है।
इसके अलावा चुनाव सेल के प्रभारी के रूप में कार्यरत मुकेश कुमार तिवारी को सैयदराजा थाने का नया थाना प्रभारी बनाकर तैनात किया गया है। वहीं सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात इंस्पेक्टर सत्यनारायण मिश्रा को 58 साल की आयु पूरी कर लेने की वजह से पुलिस कार्यालय से संबंध कर दिया गया है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बलुआ थाने पर तैनात इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्रा का गैर जनपद स्थानांतरण होने के फलस्वरुप वहां से हटकर पुलिस लाइन में आमद करने को कहा है। साथ ही बलुआ थाने के प्रभारी के रूप में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा को नया थाना प्रभारी बनाकर तैनात कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कार्यवाही मोहर्रम का त्योहार बीतते ही की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही एक और सूची आएगी, जिसमें कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला होगा। पुलिस अधीक्षक में ऐसे कई लोगों का नाम चिन्हित करके रखा है, जो या तो कार्य में शिथिल हैं या लापरवाही कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक में इन सभी लोगों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*