एक ही झटके में 181 सिपाहियों का तबादला, कप्तान अंकुर अग्रवाल ने दिया बड़ा झटका
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने यह कवायद कर ली है

नगर पंचायत चुनाव के पहले बड़ा बदलाव
जानिए कौन कौन आप इलाके से हटा
किसकी हुयी आपके इलाके में तैनाती
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने एक ही झटके में 181 सिपाहियों का तबादला करते हुए जिले में भारी फेरबदल किया है। पुलिस महकमे में एक साथ हुए इतने बड़े तबादले से पुलिस के सिपाहियों में खलबली मची हुई है।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने यह कवायद कर ली है ताकि निर्वाचन आयोग के द्वारा पुराने समय से तैनात सिपाहियों पर कोई कार्यवाही न करनी पड़े।
हालांकि पुलिस का दावा है कि इन सिपाहियों का तबादला कानून व्यवस्था और सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है, जिसमें कई सिपाहियों को एक थाने से दूसरे थाना क्षेत्र में तैनाती दी गई है. यहां क्लिक करके पूरी लिस्ट देख सकते हैं....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*