पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत को कप्तान ने लगाया स्टार, दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं नामेन्द्र रावत
पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन से क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नति
स्टार लगाने के बाद सीनियर अफसरों ने दी बधाई
चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक ने जनपद में प्रशिक्षण के दौरान तैनात पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत को क्षेत्राधिकारी पद पर पदोन्नति मिलने पर रैंक की स्टार लगाकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे।

जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत को प्रमोशन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्टार लगाकर पद की जिम्मेदारियां का एहसास कराया और कहा कि कर्तव्य और अनुशासन की पराकाष्ठा से आदमी सर्वोच्च पद हासिल करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा में निष्ठा और ईमानदारी का बड़ा महत्व होता है और जो भी व्यक्ति जिम्मेदारी के साथ कार्य करता है, वह अपने कार्यकाल में सर्वोच्च शिखर को हासिल करता है। उनकी पदोन्नति उनकी मेहनत और समर्पण का ही प्रतिफल है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने कहा कि पुलिस विभाग में पदोन्नति केवल अधिकारों के वृद्धि नहीं होती है, बल्कि इसके साथ-साथ जिम्मेदारियां को भी बढ़ती हैं। उन्होंने इस मौके पर आशा व्यक्त की कि पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत निष्ठा के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और जनपद की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे।
इस मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नरेंद्र रावत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*