एसपी साहब ने ली क्राइम मीटिंग, इन तीन कार्यों पर रखना होगा फोकस
देर रात में कप्तान ली क्राइम मीटिंग
जानिए किन-किन कार्यों पर कसी नकेल
थानेदारों को सौंपे ये काम
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद में कानून-व्यस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु क्राइम मीटिंग करके सभी को सख्त निर्देश दिए और कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन व राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किया जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी करके नकेल कसी और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन और राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
इसके साथ ही साथ जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायतों व प्रार्थना पत्रों को संबंधित रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष रूप से निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट, गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन की स्थिति, नियमित पेट्रोलिंग, कानूनों और प्रावधानों की जानकारी इस पहल का उद्देश्य जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान देना है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत इनाम घोषित अपराधी, गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट के अपराधी, जिला बदर अपराधियों की सख्त निगरानी व चेकिंग हेतु सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के एक्शन लेना है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डायल 112 की सभी पीआरवी को कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित की हरसम्भव मदद करने हेतु जरूरी जानकारी दी गयी। साथ ही लापरवाही होने पर एक्शन के सख्त निर्देश दिए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*