जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP चंदौली की नई पहल, हर बुधवार को साइबर फ्रॉड से पीड़ित फरियादियों की पुलिस लाइन में होगी सुनवाई

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक नई पहल की है जिसके तहत साइबर क्राइम, फ्रॉड से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट व सर्विलांस की टीम द्वारा निस्तारण किया जा रहा है।
 

साइबर क्राइम व फ्रॉड से पीड़ितों की मदद की पहल

प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करेगी साइबर एक्सपर्ट की टीम

सर्विलांस की टीम भी करेगी फरियादियों की मदद

 चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक नई पहल की है जिसके तहत साइबर क्राइम, फ्रॉड से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट व सर्विलांस की टीम द्वारा निस्तारण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नवीन सभागार, शिविर पुलिस लाइन में आज साइबर फ्राड़ के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं के दृष्टिगत उनकी भागदौड़ को कम करते हुए शिविर पुलिस लाइन चन्दौली सभागार में आज साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन की अध्यक्षता में गगन राज सिंह, थानाप्रभारी साईबर क्राईम व साइबर, सर्विलांस की टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। 

SP Chandauli Cyber Fraud

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि जनपद में घटित साइबर फ्रॉड से पीड़ित फरियादियों के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए पृथक जनसुनवाई कराया जा रहा है, जिसमें साईबर व सर्विलांस की टीमों द्वारा साईबर फ्राड से सम्बंधित मामलों की जांच कर निस्तारण कराया जाएगा।

इसी क्रम में फरियादियों द्वारा दिए गये 26 प्रार्थनापत्रों में से 2 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए आवेदक पिन्टू पाल पुत्र देवसरन पाल पता डकनी थाना-सकलडीहा जनपद-चन्दौली के खाते से धोखाधड़ी हुए 52,500/-रूपये व शिवशंकर कुमार पुत्र कृष्ण कुमार सिंह पता पंडित कालोनी शास्त्रीनगर थाना चंदौली के खाते से धोखाधड़ी हुए 2000/-रुपए वापस कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*