एसपी साहब ने फिर किए 4 तबादले, उपनिरीक्षकों के लिए बदला अपना आदेश
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का नया आदेश
सोशल मीडिया सेल के प्रभारी बदले
विवेचना सेल का चार्ज शरद गुप्ता को
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार की देर रात 2 इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी करते हुए सोमवार की रात हुए तबादले में संशोधन भी किया है। इस दौरान दो उप निरीक्षकों का तबादला निरस्त करते हुए नई तैनाती दी गई है, जबकि दो इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव को पुलिस लाइन से सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अभी तक सोशल मीडिया प्रभारी का काम देख रहे शरद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक ने विवेचना सेल में भेज दिया है।
इसके अलावा उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह का पुलिस लाइन से साइबर सेल में किया गया तबदला निरस्त करते हुए उनको सैयदराजा थाने पर नयी तैनाती दी गई है। वहीं उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह को सैयदराजा थाने में दी गई तैनाती को निरस्त करते हुए साइबर सेल में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सभी से तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी जगह का कार्य प्रभावित न हो सके।
इसे भी पढ़ें - चंदौली में बदले 76 पुलिसकर्मी, जानिए किन सिपाहियों को कहां भेज दिया कप्तान ने
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*