चंदौली के पुलिस कप्तान ने रिलीव कर दिए 9 इंस्पेक्टर्स, जानिए कल कौन-कौन जा रहा जिले से बाहर
ट्रांसफर लिस्ट के आधार पर रवानगी की तारीख तय
4 नवंबर को जिले से बाहर चले जाएंगे 9 इंस्पेक्टर्स
जानिए एसपी ने किसकी तारीख कर दी पक्की
किसको करना है इंतजार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, और अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना और पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के आदेश के क्रम में जिले के 9 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों को जिले से रवानगी की तारीख पक्की कर दी है। अब ये सभी पुलिसकर्मी 4 नवंबर 2023 को चंदौली जिले से अपने-अपने स्थानांतरण वाले जनपद में चले जाएंगे।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में नागरिक पुलिस के निरीक्षकगण को स्थानांतरण के बाद रवानगी की तारीख 4 नवंबर नियत की जाती है। अतः सभी को आदेश के अनुपालन में समय से रवानगी सुनिश्चित करानी है और नए स्थानांतरण वाली जगह पर जाकर अपनी तैनाती सुनिश्चित कराना है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेश में नागरिक पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश राम, अजीत कुमार सिंह और राजेश सरोज को विंध्याचल परिक्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है और उनके रवानगी की की तारीख 4 नवंबर 2023 तय कर दी गई है। इनका तबादला अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के द्वारा 3 अक्टूबर को किया गया था।
इसके अतिरिक्त डीआईजी वाराणसी के द्वारा किए गए तबादले में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को जौनपुर, इंस्पेक्टर विद्या शंकर मिश्र को गाजीपुर, रमेश चंद्र राम को जौनपुर, अशोक कुमार मिश्रा को गाजीपुर, अमित कुमार सिंह को जौनपुर के लिए रवानगी करने का आदेश जारी हो गया है और सभी लोग 4 नवंबर को यहां से रिलीव हो जाएंगे।
इसके साथ ही साथ अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के द्वारा जारी आदेश में नागरिक पुलिस के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार का तबादला चंदौली जिले से कमिश्नरेट प्रयागराज में किया गया है। सत्येंद्र कुमार को भी चंदौली से 4 नवंबर को रिलीव कर दिया जाएगा और वह नए स्थान पर ज्वाइन करने के लिए रवाना हो जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*