चंदौली जिले से बाहर जाएंगे 4 थानेदार व 45 उपनिरीक्षक, 22 हेड कांस्टेबल की भी डेट फिक्स
एसपी ने फिक्स कर दी है आखिरी तारीख
22 नवंबर को सबको छोड़ना है जिला
जानिए कौन-कौन जा रहा है जिले से बाहर
देखिए तबादले की सूची व आदेश
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा गैर जनपद ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों की रवानगी की तिथि निर्धारित कर दी गई है, जिसमें 22 नवंबर के लिए निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों के साथ हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की गस्ती की तारीख भी पक्की कर दी गई है। वहीं थाना प्रभारी की भी तिथि निर्धारित की गई है। चार थाना प्रभारी, टीआई, के साथ साथ 45 उपनिरीक्षक, 22 हेड कांस्टेबल ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा चंदौली जनपद के पुलिसकर्मियों का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर जनपद के निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा हेड कांस्टेबलों के साथ ही साथ कांस्टेबलों को जाने की तिथि निर्धारित करते हुए गस्ती भी जारी की गई है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा पूर्व में ही 15 नवंबर तिथि निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन छठ पूजा के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा 22 नवंबर रवानगी की तिथि निर्धारित की गई जिसमें जनपद के कई थाना प्रभारी सहित निरीक्षक उप निरीक्षक तथा हेड कांस्टेबल के साथ-साथ कांस्टेबल भी सम्मिलित है।
बताया जा रहा है कि इसमें मिर्जापुर परिक्षेत्र में जाने वाले उप निरीक्षकों की कुल संख्या 45 है, जिनका कि अपर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन वाराणसी के आदेश के अनुसार तबादला किया गया था। इन उप निरीक्षकों का तबादला लोकसभा चुनाव को देखते हुए हुआ था, लेकिन छठ की पूजा की व्यस्तता के कारण पर्व की समाप्ति के बाद इनकी रवानगी करने की गस्ती भी जारी कर दी गई है।
वहीं इसके साथ ही साथ 22 हेड कांस्टेबल की भी गस्ती जारी की गई है, जो कि गाजीपुर और जौनपुर जिले में जाने वाले हैं। इस गस्ती के साथ ही जनपद के चार थाना प्रभारियों के भी जाने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिनमें सम्मिलित सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह, कंदवा थाना प्रभारी श्यामा तिवारी, चकरघट्टा थाना प्रभारी, मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय व यातायात प्रभारी निरीक्षक रामप्रीत सिंह सहित आठ निरीक्षकों की तिथि निर्धारण है।
चंदौली समाचार के हाथ लगी सूची में आप संबंधित लोगों के नाम देख सकते हैं...
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*