जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन, 64 मामलों में से 4 मामले निस्तारित

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास गया तथा अधिकांश प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
 

काम आ रहा है एसपी साहब का नया फार्मूला

जमीनी विवादों के निस्तारण के मामले में तेजी

टीम बनाकर हो रही कार्रवाई

शहाबगंज में एसपी साहब ने सुनी शिकायतें


 

चंदौली जिले में शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज 23 सितंबर को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आए 64 मामलों में से केवल 4 मामले निस्तारित हुए और शेष मामलों को टीम बनाकर निस्तारित करने का फरमान सुनाया।

 thana samdhan diwas

थाना समाधान दिवस के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने थाना शहाबगंज में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने थाना नौगढ़ में, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली चन्दौली में,  क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय में, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा थाना सकलडीहा में,  क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा थाना शहाबगंज में, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना चकरघट्टा  एवं समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा राजस्व टीम के साथ जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

 thana samdhan diwas

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास गया तथा अधिकांश प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन व राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं।
           thana samdhan diwas
इसके  बाद  पुलिस अधीक्षक अव निल कुमार द्वारा थाना शहाबगंज परिसर, थाना कार्यालय, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि सहित जनसुनवाई रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर व समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण कर थाना प्रभारी शहाबगंज को आवश्यक निर्देश दिए गए‌। पुलिसकर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य व साफ सफाई के लिए लागू किए गए दसवें दिन रेस्ट के पूर्णतया पालन व कर्मियों की आवश्यकताओं सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

 thana samdhan diwas

आज आए कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र-
राजस्व -55
पुलिस -09
मौके पर कुल निस्तारित प्रार्थना पत्र-
राजस्व-03
पुलिस -01
   
इसके साथ ही शेष 60 अप्लीकेशन को निस्तारण संयुक्त टीम द्वारा मौके पर किया जाएगा। इसमें राजस्व की कुल 52 शिकायतों के साथ पुलिस से संबंधित कुल 8 शिकायतें शामिल हैं।

 thana samdhan diwas

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*