इसलिए अचानक चौकी धरौली पर जा पहुंचे कप्तान साहब, रात्रि में किया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने की चेकिंग
धरौली पुलिस चौकी का रात्रि में किया गया औचक निरीक्षण
जानिए कैसी मिली पुलिस चौकी की हालत
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक एक बार फिर रात्रि में अपने दिए गए निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सड़क पर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने धरौली पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चौकी धरौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी परिसर, कार्यालय, ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने चौकी के रिकॉर्डों को अपडेट रखने, शौचालय में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था तथा साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि चौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौराहों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाया जाया ताकि लोगों में इस बात का संदेश जाए। साथ ही हिस्ट्रीशीट चेकिंग, लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
चौकी का आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए चौकी में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के लिए आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु व मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई। चौकी क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त, बैरियर चेकिंग एवं वाहन चेकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इसके अलावा जनपदीय पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों को खिलाफ चेकिंग व कार्रवाई अभियान करते हुए कुल 7 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*