जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में देर रात जारी हुयी ट्रांसफर लिस्ट, 3 इंस्पेक्टर और 13 दारोगा बदले

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर तीन इंस्पेक्टर और 13 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला करते हुए नई जगह पर तैनाती दी है।
 

कप्तान अनिल कुमार का एक और फेरबदल

कई चौकी प्रभारियों का छिना चार्ज

मुगलसराय थाने पर इंस्पेक्टर्स की भरमार

जानिए किसका कहां हुआ तबादला

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर तीन इंस्पेक्टर और 13 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला करते हुए नई जगह पर तैनाती दी है। वहीं कई चौकी प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल की है। इसके साथ ही साथ पुलिस लाइन और अन्य जगहों पर तैनात उपनिरीक्षकों को नए स्थान पर तैनाती दी गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा को पुलिस लाइन से मुगलसराय कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर पोस्ट किया गया है, जबकि इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश मिश्रा को पुलिस लाइन से मुगलसराय कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा मुगलसराय कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में तैनात सैयद हुसैन मुंतजर को बलुआ थाने में इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर भेज दिया गया है।

इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक संजय कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से इलिया कस्बा चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है, जबकि दीपक कुमार को एंटी रोमियो के प्रभारी पद से हटाकर रामपुर पुलिस चौकी का चौकी प्रभारी बना दिया गया है। इलिया थाने की कस्बा चौकी पर तैनात वरुणेंद्र कुमार राय को कंदवा थाने पर भेज दिया गया है और रामपुर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी मिथिलेश राय को इलिया थाने में नई तैनाती दी गई है।

Transfer List

इसके साथ ही साथ उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान को सैयदराजा थाने से हटाकर बलुआ थाने पर भेज दिया गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात रहे जितेंद्र बहादुर सिंह को साइबर सेल में नई तैनाती दी गई है। वहीं साइबर सेल के उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को बलुआ थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भेजा गया है, जबकि वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में अलीनगर  थाने में तैनात मुकेश कुमार तिवारी को चुनाव सेल का प्रभारी बना दिया गया है।

 पुलिस लाइन में तैनात विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सैयदराजा थाने भेजा गया है।  उप निरीक्षक शिवधनी यादव को सैयदराजा से चकरघट्टा भेजा गया है। उप निरीक्षक गणेश राम का स्वास्थ्य कारणों से तबादला निरस्त करते हुए सकलडीहा थाने पर तैनाती दी गई, जबकि बलिराम यादव को स्वास्थ्य कारणों से चकिया थाने से हटाकर पुलिस लाइन में संबंध कर दिया गया है। इसके अलावा महिला उप निरीक्षक रीता देवी को सैयदराजा थाने से हटाकर मुगलसराय कोतवाली में भेज दिया गया है। 

देर रात तबादला सूची जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी मातहतों को तत्काल अपने नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के लिए निर्देश जारी किया है, ताकि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई कामकाज प्रभावित न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*