जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पड़ाव के जाम को समझने व हल करने निकले एसपी, देखिए क्या होता है इसका फायदा

जनपद में आगमन के दिन से वह निरन्तर पड़ाव चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है।
 

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसपी ने कस ली कमर

यातायात पुलिस व सिपाहियों को दिए कई निर्देश

जाम की समस्या को दूर करने की कर रहे हैं कवायद

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पड़ाव पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आपको बता दें कि ऐसपी द्वारा जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही पड़ाव चौराहे से लेकर मुगलसराय कस्बे से होते हुए चकिया तिराहे तक सुगम व सरल यातायात व्यवस्था बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय,प्रभारी निरीक्षक यातायात चंदौली व चौकी प्रभारी जलीलपुर के साथ पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नगर स्टेशन तक यातायात की स्थिति को भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

SP Chandauli

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि उनके जनपद में आगमन के दिन से वह निरन्तर पड़ाव चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है और यातायात नियमों का पालन ना करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

SP Chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*