जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिवाली बीतते ही गिरी 2 पुराने इंस्पेक्टरों पर गाज, इन 2 इंस्पेक्टरों को मिली तत्काल तैनाती

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक चंदौली कोतवाली बनाकर नयी तैनाती दी गयी है।
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे का फरमान

चंदौली कोतवाली में की गयी नयी तैनाती

बबुरी थाने पर भी नए इंस्पेक्टर की तैनाती

जानिए किस पर किया है कप्तान ने भरोसा

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने दिवाली का त्योहार बीतते ही दो पुलिस इंस्पेक्टरों को थाने से हटा दिया है। लंबे समय से थानों पर तैनात थाने के प्रभारी को इधर से उधर करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक चंदौली कोतवाली बनाकर नयी तैनाती दी गयी है, जबकि चंदौली कोतवाली में तैनात में गगनराज सिंह को वहां से हटकर साइबर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा बबुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात अनिल कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक का नया वाचक बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक के वाचक के पद पर इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय को बबुरी थाने का नया थाना प्रभारी बनाकर भेज दिया गया है।

 पुलिस अधीक्षक ने जारी किए गए आदेश में तत्काल सभी लोगों से चार्ज ग्रहण कर आदेश आख्या का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न मिले।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*