जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब की दुकानों पर कप्तान की नजर, दे रखा है ये फरमान

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में सरकारी ठेकों-दुकानों पर चेंकिग अभियान चलाया गया।
 

देशी-अंग्रेजी व बीयर आदि की सरकारी ठेकों पर निगरानी

दुकानों पर चला चेंकिग अभियान

अवैध शराब पर नकेल

मिलावटी शराब आदि की बिक्री पर कार्रवाई की चेतावनी 

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में सरकारी ठेकों-दुकानों पर चेंकिग अभियान चलाया गया। ठेकेदारों एवं सेल्समैनों को मिलावटी अथवा अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

SP Chandauli Order Wine Shop Checking


आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बुधवार को सभी थाना क्षेत्रों में सरकारी ठेकों, दुकानों, बीयर आदि की दुकानों की जांच के लिए अभियान चलाया गया।

SP Chandauli Order Wine Shop Checking

चलाए गए इस अभियान में सभी थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सभी देशी-अंग्रेजी, बीयर आदि की दुकानों ठेकों पर स्टाक का निरीक्षण किया गया। दुकान-ठेकों के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों की तलाशी कराते हुए उनकी जांच की गई। 

SP Chandauli Order Wine Shop Checking


इसके साथ ही इस दौरान सभी ठेकेदारों, सेल्समैनों आदि को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा मिलावटी शराब आदि की बिक्री की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी मामला सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*