जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करी में लिप्त दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

पशु तस्करों से कागजात मांगने पर कोई भी वैधानिक कागज उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने के बजाय दोनों सिपाहियों ने उससे अपनी सेटिंग कर वहां को छोड़ दिया।
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की कार्रवाई से पुलिस महकने में मचा हड़कंप

दो सिपाहियों तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

दोनों सिपाही अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी पर थें तैनात

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की कार्रवाई से पुलिस महकने में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने पशु तस्करी में लिप्त दो सिपाहियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों सिपाही अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी पर तैनात थें।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार के द्वारा गुरुवार के प्रातः गोवंश लगे वहां को भुपौली पुलिस चौकी पर लाया गया। पशु तस्करों से कागजात मांगने पर कोई भी वैधानिक कागज उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने के बजाय दोनों सिपाहियों ने उससे अपनी सेटिंग कर वहां को छोड़ दिया।

बताते चलें कि वहीं मामले की जानकारी चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को जब हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सुबह- सुबह हुई इस कार्यवाही से पुलिस महक में हड़कंप मच गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*