चंदौली के पुलिस कप्तान ने बदले 41 उप निरीक्षक, जानिए किसको कहां मिली तैनाती
पुलिस लाइन से थाने पर भेजे गए अधिकांश सब इंस्पेक्टर्स
पुलिस चौकी से भी कुछ लोगों के हुए तबादले
जानिए किस थाने पर सर्वाधिक उपनिरीक्षकों की हुई तैनाती
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर 41 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए जिले के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कोशिश की है। अबकी बार कई उप निरीक्षक पुलिस लाइन से थाने पर तैनात किए जा रहे हैं। वहीं कुछ का तबादला उनके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र के आधार पर निरस्त करके नई जगह पर तैनाती दी जा रही है।
आज जारी की गई तबादला सूची में आप देख सकते हैं कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक उत्कर्ष मौर्य को अपर पुलिस अधीक्षक सदर के कार्यालय में वाचक बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को कंदवा थाने से हटकर चौकी प्रभारी इलिया कस्बा बनाया गया है, जबकि सत्यनारायण शुक्ला को धानापुर से हटाकर नौगढ़ थाने की हरियाबांध पुलिस चौकी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को धानापुर से हटकर बलुआ थाने की महुअर कला चौकी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। वही उपनिरीक्षक जमीलउद्दीन खान का सैयदराजा से दुल्हीपुर चौकी प्रभारी के पद पर किया गया स्थानांतरण स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया गया है, जबकि उप निरीक्षक अजय यादव की पुलिस लाइन में तैनाती और चकरघट्टा थाने में सम्बद्धता को रद्द करते हुए उनकी पोस्टिंग वहीं पर कर दी गई है। उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को मुगलसराय थाने से हटाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेशी वाचक बना दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रविवार की देर शाम जारी की गई सूची में आप देख सकते हैं कि किस उपनिरीक्षक को कहां पर भेजा गया है....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*