जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस कप्तान ने एक झटके बदल दिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी, इंस्पेक्टर को नई तैनाती तो कई सब-इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल की है। इस दौरान इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी के साथ-साथ गई मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी के पद पर तैनात  पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।
 

 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की तबादला एक्सप्रेस

नई तबादला सूची में कई लोगों को मिली नई तैनाती

जानिए कौन कहां गया और किसकी छिन गयी कुर्सी 

 

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल की है। इस दौरान इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी के साथ-साथ गई मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी के पद पर तैनात  पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। एक साथ भारी भरकम संख्या में किए गए तबादले से पुलिस महकमे में कई लोग इधर से उधर हो गए हैं।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तबादला सूची जारी करते हुए दो इंस्पेक्टर तथा 18 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है और नई जगह पर तैनात कर दिया है। उसके अलावा 93 पुलिस के सिपाहियों को भी नई जगह पर तैनाती दी है और एक थाने पर लंबे समय से तैनात लोगों को हटाया गया है।

 चंदौली जिले में आने के बाद लंबे समय से पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी AHTU बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को अपराध शाखा की विवेचना सेल का नया प्रभारी बना दिया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रजापति को न्यायिक सम्मन सेल में भेजा गया है। गंगाधर मौर्य थाना चकिया से चौकी प्रभारी अमदहा बनाकर भेजे गए हैं।


 इसके अलावा आफताब आलम को सैयदराजा थाने से हटकर धानापुर में नई तैनाती दी गई है। उपनिरीक्षक राजेश कुमार कंदवा से चंदौली कोतवाली भेजे गए हैं। तरुण कश्यप को चौकी प्रभारी महुजी से हटकर चौकी प्रभारी दुल्हीपुर बना दिया गया है, जबकि आलू मिल के चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार को हटाकर मझगावा चौकी प्रभारी के रूप में नहीं तैनाती दी गई है।

 कैलावर  चौकी प्रभारी अनिल कुमारी यादव को चौकी प्रभारी आलू मिल बनाया गया है, जबकि खुशबू यादव महिला पुलिस चौकी प्रभारी चकिया के से साथ-साथ उनको चौकी प्रभारी सैदपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

 उप निरीक्षक संतोष त्रिपाठी चंदौली कोतवाली से रामपुर भभौरा पुलिस चौकी के नए प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि कृष्ण कुमार उपाध्याय को भदाहूँ कांधरपुर पुलिस चौकी से हटकर नौगढ़ थाना क्षेत्र की हरिया बांध पुलिस चौकी भेज दिया गया है। सूरज सिंह चौकी प्रभारी इलिया कस्बा से हटकर चौकी प्रभारी भादाहूँ काँधरपुर बनाए गए हैं। वहीं उप निरीक्षक राम भवन यादव को हरिया बांध पुलिस चौकी से हटकर इलिया पुलिस चौकी में तैनात कर दिया गया है। उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी मझगावा से हटकर चौकी प्रभारी महुजी बनाया गया है, जबकि दुल्हीपुर पुलिस चौकी के प्रभारी मोहम्मद अरशद को मुगलसराय कोतवाली से संबंध कर दिया गया है। ताराजीवनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी वरुणेंद्र कुमार राय को वरिष्ठ उप निरीक्षक सकलडीहा बना दिया गया है जबकि सकलडीहा के वरिष्ठ उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कंदवा के रूप में तैनात किया गया है।

 सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह को पुलिस लाइन से हटकर ताराजीवनपुर के पुलिस चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस अधीक्षक के नए जनसंपर्क अधिकारी बनाए गए हैं।

 इसके अलावा पुलिस अधीक्षक में चंदौली जनपद के विभिन्न स्थानों और पुलिस लाइन में तैनात 93 पुलिस कर्मियों को भी एक जगह से दूसरे जगह भेज दिया है। पूरी तबादला सूची देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं...

sp

sp

sp

sp

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*