जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद चंदौली में पुलिस विभाग में फेरबदल, 13 पुलिसकर्मियों का हुआ स्थानांतरण ​​​​​​​

पुलिस अधीक्षक चंदौली के नेतृत्व में यह निर्णय त्वरित प्रभाव से लागू किया गया है और सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।
 

कानून-व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता पर जोर

जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद फैसला

ये है स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों की पूरी सूची..

चंदौली जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में एसपी कार्यालय के द्वारा जारी किया गया।

police

स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों की सूची..
* क्षमादिवेदी (मुख्य आरक्षी) को थाना चकिया से स्थानांतरित कर जनशिकायत शाखा भेजा गया है।

* ज्ञानेंद्र प्रताप यादव (आरक्षी) को प्रधान लिपिक पद से स्थानांतरित कर कांमु0/सीसीटीएनएस बबुरी भेजा गया।

* अमित कुमार पाल (आरक्षी) को पुलिस लाइन से जनशिकायत शाखा में स्थानांतरित किया गया।

* ज्ञापती कुमारी (मुख्य आरक्षी) को यूपी-112 से स्थानांतरित कर कांमु0/सीसीटीएनएस चंदौली भेजा गया।

* राकेश कुमार सिंह (मुख्य आरक्षी) को पुलिस लाइन से थाना चकिया भेजा गया।

* महेश कुमार यादव (आरक्षी) को पुलिस लाइन से थाना इलिया स्थानांतरित किया गया।

* पूजा कुमारी (मुख्य आरक्षी) को यूपी-112 से थाना चंदौली भेजा गया।

* पूजा भारती (मुख्य आरक्षी) को थाना सैयदराजा से स्थानांतरित कर अभियोजन कार्यालय भेजा गया।

* कमलेश यादव (मुख्य आरक्षी) को पुलिस लाइन से गोपनीय कार्यालय में तैनात किया गया।

* सरोज देवी (मुख्य आरक्षी) को थाना सकलडीहा से थाना बलुआ भेजा गया।

* निगम कुमारी (मुख्य आरक्षी) को थाना चकिया ट्टा से वन स्टॉप सेंटर में स्थानांतरित किया गया।

* रामबचन सिंह (मुख्य आरक्षी) को पुलिस लाइन से थाना धानापुर में नियुक्त किया गया।

* रजनीश कुमार (मुख्य आरक्षी) को पुलिस लाइन से थाना नौगढ़ स्थानांतरित किया गया।

प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम
इस स्थानांतरण का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना, जन शिकायतों के निस्तारण में गति लाना और महिला सशक्तिकरण से जुड़े क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करना है। पुलिस अधीक्षक चंदौली के नेतृत्व में यह निर्णय त्वरित प्रभाव से लागू किया गया है और सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*