जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP साहब ने देर रात बदले 17 सब इंस्पेक्टर्स, कई चौकी प्रभारी हटाए गए

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने चंदौली जनपद के अंदर 17 उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए उनको नई जगह तैनाती दी है। इसमें कुछ उपनिरीक्षकों को थाने से चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है
 

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का एक्शन

3 पुलिस चौकी प्रभारी हटाए गए

जानिए किसको कहां मिली नयी तैनाती

देर रात जारी हुयी है लिस्ट

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने चंदौली जनपद के अंदर 17 उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए उनको नई जगह तैनाती दी है। इसमें कुछ उपनिरीक्षकों को थाने से चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है, जबकि कुछ चौकी प्रभारी को थाने पर तैनाती दे दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात लगभग आधा दर्जन उप निरीक्षकों को अलग-अलग स्थान पर तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से देर रात जारी हुई की गई सूची के अनुसार उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह को बलुआ थाने से जलीलपुर पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं दिलीप श्रीवास्तव का तबादला करते हुए उन्हें जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी के पद से हटाकर सैयदराजा थाने पर नयी तैनाती दी गई है।

 इसके अलावा उप निरीक्षक राधा कृष्ण यादव को चौकी प्रभारी मझगवां से हटकर कंदवा थाने पर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक खेदू राम भारती को चकरघट्टा थाने से मझगवां चौकी प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ बबुरी थाने में तैनात राजेश कुमार राय को अलीनगर थाना क्षेत्र की ताराजीवनपुर चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं ताराजीवनपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य को बबुरी थाने पर भेज दिया गया है। 

इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद को पुलिस लाइन से सैयदराजा थाने में नयी तैनाती दी गई है। इसके अलावा सुरेंद्रनाथ सिंह को इलिया, अरविंद कुमार सिंह को कंदवा, मोहम्मद अरशद मुगलसराय कोतवाली और शमीमुद्दीन को सकलडीहा कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक गणेश राय को सकलडीहा कोतवाली चंद्रावती देवी को चंदौली को कोतवाली में तैनात किया गया है। इसके अलावा मुगलसराय कोतवाली में तैनात अंगद सिंह, जगतधारी सिंह, सुभाष यादव को चंदौली कोतवाली भेजा गया है। वहीं मुगलसराय कोतवाली में तैनात अमरेश कुमार मिश्रा को धीना थाने पर तैनात कर दिया गया है।

sp chandauli transferred

 

 सभी तबादले देर रात से लागू हो गए हैं और सभी को जल्द से जल्द अपने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*