जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई चौकी प्रभारी शिकायत के बाद हटे, कई लोगों को SP साहब ने किया एडजस्ट

उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाते हुए उन्हें चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर का प्रभार सौंपा गया है, जबकि उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद को पुलिस लाइन से चुनाव सेल में भेजा गया है।
 

पुलिस विभाग में एक और बड़ा फेरबदल

20 उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से हुआ तबादला

कई थाना क्षेत्रों के आधा दर्जन चौकी प्रभारी इधर से उधर

लंबे इंताजर के बाद 3 लोगों को मिला चौकी का चार्ज

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। मंगलवार की देर रात तबादला सूची जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने 20 उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। वहीं कुछ लोगों को नई तैनाती दी गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई तबादला सूची के अनुसार बताया गया है कि जनपद पुलिस के स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है और उनसे तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने की बात कही गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लंबे समय तक एक स्थान पर तैनात उपनिरीक्षकों को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया गया है और सभी लोगों को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर चार्ज ले लेना है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी की गई तबादला सूची में हटाए गए उपनिरीक्षकों में उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी मोहरगंज से हटाकर चकिया कोतवाली क्षेत्र की शिकारगंज चौकी का नया प्रभारी बना दिया गया है, जबकि अलीनगर थाना क्षेत्र की लौंदा चौकी पर तैनात अनंत भार्गव को बलुआ थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बना दिया गया है।

transferred

उप निरीक्षक जयकरन सरोज को पुलिस लाइन से हटकर लौंदा पुलिस चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक सुभाष गौतम को औद्योगिक नगर पुलिस चौकी प्रभारी के पद से हटाते हुए उन्हें बलुआ थाना क्षेत्र की मोहरगंज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाकर भेज दिया गया है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की शिवाला पुलिस चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को कमालपुर पुलिस चौकी पर भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक गंगाधर मौर्य को नौगढ़ थाना क्षेत्र की अमदहा पुलिस चौकी से हटाकर कंदवा थाने पर तैनात किया गया है।

उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से नौगढ़ थाने की अमदहा चौकी पर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक यज्ञ नारायण यादव को शिकारगंज के चौकी प्रभारी के पद से हटकर बलुआ थाने में तैनाती दी गई है। उपनिरीक्षक घनश्याम तिवारी को चकरघट्टा थाने से हटाते हुए पुलिस लाइन में आमद कराने के लिए कहा गया है। वही हंसराज मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाते हुए चौकी प्रभारी अमदहा के पद पर भेजा गया है।

transferred

उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाते हुए उन्हें चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर का प्रभार सौंपा गया है, जबकि उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद को पुलिस लाइन से चुनाव सेल में भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह पुलिस लाइन से बलुआ थाने के लिए रवाना किए जाएंगे, जबकि शिव पूजन बिंद को कोतवाली चंदौली से हटकर चकिया थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया जा रहा है।

 उप निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से कंदवा थाने पर तैनाती दी गई है, जबकि उप निरीक्षक उदयभान यादव को पुलिस लाइन से धानापुर थाने में भेजा गया है। उप निरीक्षक रामायण को पुलिस लाइन से सकलडीहा कोतवाली और अजय कुमार गौड़ को पुलिस लाइन से शहाबगंज थाने पर भेजा जा रहा है। कमालपुर के चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इनको हटाने के लिए व्यापरियों के साथ-साथ कई राजनेताओं ने जोर लगाया था। वहीं उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन से बलुआ थाने में तैनात किए गए हैं।

इन सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती के स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*