27 सिपाहियों का एसपी ने किया ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 27 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
कई महिला सिपाही भी इधर से उधर
लंबे समय से एक जगह पर तैनात पुलिस वालों में फेरबदल
चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर कई पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल्स का तबादला किया है। लंबे समय से एक जगह पर तैनात इन पुलिस कर्मियों का तबादला करने के बाद तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 29 मई को 27 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। इसमें लंबे समय तक एक ही जगह पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को थाने पर तैनाती दी है। कई प्रकोष्ठों तथा पुलिस लाइन में अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे।

इसमें कई महिला पुलिसकर्मियों को भी थाने पर तैनाती मिली है। वहीं कुछ महिला पुलिस कांस्टेबल को वन स्टाप केंद्र तथा अन्य जगहों पर तैनात किया गया है। आप यहां क्लिक करके पूरी तबादला सूची देख सकते हैं...
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*