जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खाली चल रहीं तीनों पुलिस चौकियों को मिले नए प्रभारी, जानिए किस की लग गयी लॉटरी

उपनिरीक्षक सतीश चंद्र सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर मुगलसराय कोतवाली इलाके की शिवाला चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।
 

तीनों पुलिस चौकियों पर नए उपनिरीक्षक तैनात

इन उपनिरीक्षकों को लाइन से हटाकर दिया चार्ज

जानिए किनको मिली है तैनाती

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने विभागीय तबादले करते हुए तीन उपनिरीक्षकों को पुलिस चौकी पर तैनात करने का आदेश जारी किया है। ये तीनों पुलिस चौकियां पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही के बाद से खाली चल रही थीं।

जारी किए गए तबादला आदेश में बताया गया है कि उपनिरीक्षक सतीश चंद्र सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर मुगलसराय कोतवाली इलाके की शिवाला चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही साथ उप निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से सैयदराजा थाने की धरौली चौकी पर चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक परमानंद तिवारी को पुलिस लाइन से चकिया कोतवाली की सैदूपुर चौकी पर प्रभारी बनाकर नयी तैनाती दी गयी है।

transferred 3 sub inspectors

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक में इन तीनों चौकी प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था, क्योंकि यह तीनों चौकी प्रभारी उनके आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे और अपने कार्य में लापरवाही बरतते देखे गए थे।
 पुलिस अधीक्षक में इन तीनों उपनिरीक्षकों को नई तैनाती देते हुए शासनादेश के अनुसार काम करने का निर्देश दिया है और तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*