जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बने जनक सिंह, संजय कुमार ओझा पहुंचे मुगलसराय

चौकी प्रभारी डेढ़ावल के रूप में तैनात सुरेश प्रकाश सिंह को वहां से हटाकर चकरघट्टा थाने की पुलिस चौकी मझगवां में नयी तैनाती दी है।  
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया फेरबदल

सुरेश प्रकाश सिंह बनाए गए मझगवां के चौकी प्रभारी

तत्काल चार्ज ग्रहण करने का फरमान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर तीन उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है, जिसमें दो उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी और कोतवाली में भेजा गया है, जबकि एक उप निरीक्षक का तबादला नौगढ़ इलाके में किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची में उप निरीक्षक जनक सिंह को पुलिस लाइन से सकलडीहा थाने की पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी डेढ़ावल के रूप में तैनात किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी डेढ़ावल के रूप में तैनात सुरेश प्रकाश सिंह को वहां से हटाकर चकरघट्टा थाने की पुलिस चौकी मझगवां में नयी तैनाती दी है।  

 sub inspectors

 इसके अलावा संजय कुमार ओझा को पुलिस लाइन से हटकर मुगलसराय कोतवाली में भेजा गया है।  पुलिस अधीक्षक में तीन उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी करते हुए तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर चार्ज ग्रहण करने का आदेश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*