जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक झटके में एसपी ने बदले 4 थानों के प्रभारी, जानिए कौन कहां हो गया पोस्ट

पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक प्रियंका सिंह को महिला थाने के प्रभारी पद से हटाकर उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर के इलिया थाने पर पोस्ट कर दिया है।
 

इलिया थाने पर भेजी गयीं तेज तर्रार प्रियंका सिंह

अब महिला थाना संभालेंगी पूजा कौर

कंदवा और सकलडीहा कोतवाली में भी फेरबदल

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में एक बार फिर कई थाना प्रभारी के चार्ज में फेर बदल किया है। इस दौरान दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक हरिनारायण पटेल को कंदवा थाने से हटाकर सकलडीहा कोतवाली की नए प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है, जबकि इंस्पेक्टर दयाराम गौतम को इलिया थाने से हटाकर कंदवा थाने पर भेजा गया है।

Transferred 4 Police

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक प्रियंका सिंह को महिला थाने के प्रभारी पद से हटाकर उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर के इलिया थाने पर पोस्ट कर दिया है। वहीं उप निरीक्षक पूजा कौर को अलीनगर थाने से हटाते हुए महिला थाने का नया थाना प्रभारी बना दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों से तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया है, ताकि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*