एसपी चंदौली ने बदले 5 उपनिरीक्षक, कई चौकी प्रभारियों को भी बदला गया
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अलीनगर थाना क्षेत्र के इलाके में आने वाले लौंदा पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील मिश्रा को सैयदराजा थाने पर भेज दिया है, जबकि सैयदराजा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय को पुलिस चौकी का प्रभारी बना दिया गया है।

लौंदा, मारूफपुर व कैलावर के चौकी प्रभारी बदले
3 चौकी प्रभारी इधर से उधर भेजे गए
जानिए कौन कहां गया
चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पांच उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए उनको अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीती रात किए गए इस तबादले में 3 चौकी प्रभारी इधर से उधर भेजे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अलीनगर थाना क्षेत्र के इलाके में आने वाले लौंदा पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील मिश्रा को सैयदराजा थाने पर भेज दिया है, जबकि सैयदराजा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय को पुलिस चौकी का प्रभारी बना दिया गया है।

इसके साथ साथ अभिषेक शुक्ला को बलुआ थाना से चौकी प्रभारी मारूफपुर, अनिल यादव को बलुआ थाना से चौकी प्रभारी कैलावर तथा अरविंद कुमार को कैलावर से थाना बलुआ किया गया है ।
जिसको लेकर पुलिस विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इसके अलावा बलुआ थाना क्षेत्र के दो पुलिस चौकी प्रभारी को भी बदल दिया गया है। दोनों प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने 5 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए सभी को नए तैनाती स्थल पर चार्ज लेने के लिए निर्देशित किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*