SP ने दिए 3 थानेदारों और 2 चौकी प्रभारियों को झटके, जानिए कौन हटा और कौन पा गया कुर्सी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे का एक्शन
हटाए गए 3 थाना प्रभारी
2 चौकियों के प्रभारियों के भी तबादले
पुलिस लाइन और सेल में आ गए थानों के प्रभारी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने एक बार फिर कई पुलिस अफसर के तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी की गई दो अलग-अलग सूचियां में कुल 9 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें कई चौकी और थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। एसपी कार्यालय से जारी पहली सूची में 6 और दूसरी सूची में 3 लोगों को तबादले हुए हैं।
पहले सूची के अनुसार इंस्पेक्टर दयाराम गौतम को चंदौली कोतवाली से इलिया थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है, वहीं इलिया के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हरिश्चंद्र राम को पुलिस लाइन में आमद करने के लिए कहा है।
इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना प्रभारी चकरघट्टा के पद से हटकर अपराध शाखा की विवेचना सेल में ज्वाइन करने को कहा गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर धानापुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद को मीडिया सेल के प्रभारी पद से हटाते हुए थाना अध्यक्ष चकरघट्टा के रूप में तैनाती दी गई है। वहीं धानापुर के थाना प्रभारी के रूप में तैनात प्रशांत कुमार सिंह को वहां से हटकर मीडिया सेल का नया प्रभारी बना दिया गया है।
इसके अलावा एक और सूची जारी करते हुए उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला को वरिष्ठ उप निरीक्षक शहाबगंज के पद से हटकर चौकी प्रभारी जलीलपुर के पद पर तैनात कर दिया गया है और उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह को जलीलपुर चौकी के प्रभारी के पद से हटाते हुए कूड़ा बाजार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि कूड़ा बाजार के चौकी प्रभारी ब्रह्मा शंकर राय को वहां से हटकर शहाबगंज थाने में भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*