SP अंकुर अग्रवाल ने बदल दिए चकिया सर्किल के सारे थाना प्रभारी, मुकेश कुमार लाइन हाजिर

चकिया कोतवाल पर गिरी गाज
दोनों थाना के प्रभारियों का बदला इलाका
सत्येंद्र विक्रम सिंह को मिला इलिया थाने का चार्ज
चंदौली जिला के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से चकिया सर्किल के चकिया कोतवाली, शहाबगंज तथा इलिया थाना के प्रभारियों का फेरबदल किया है। इस दौरान चकिया कोतवाल लाइन हाजिर हो गए हैं।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चकिया कोतवाली का प्रभार शहाबगंज के थानाध्यक्ष रहे मिथिलेश तिवारी को दिया है। वहीं चकिया के कोतवाल रहे मुकेश कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। इलिया के थानाध्यक्ष रहे मिर्जा रिजवान बेग का स्थानांतरण कर उन्हें शहाबगंज के नये थानाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार चंदौली पुलिस लाइन में रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को इलिया थानाध्यक्ष के के पद पर तैनाती की गई है।
चकिया सर्किल के चकिया कोतवाली सहित शहाबगंज तथा इलिया थाना प्रभारियों के नए सिरे से तैनाती होने से पूरे सर्किल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना है नए जिम्मेदारी के रूप में कोतवाल सहित दोनों थानाध्यक्ष किस प्रकार से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब होते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*