जय सिंह बने बलुआ थाने के क्राइम इंस्पेक्टर, शिवमणि बने नई बाजार चौकी के नए प्रभारी

आधे दर्जन चौकी प्रभारियों का हुआ तबादला
कुछ को मिली नई तैनाती
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आधे दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों की तैनाती की गयी है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा काफी दिनों से खाली चल रही चौकी पर चौकी प्रभारियों की नियुक्ति करने के साथ ही साथ अन्य दरोगाओं को इधर से उधर करने की पहल की गयी है। कप्तान के द्वारा किए गए ट्रांसफर को लेकर पुलिस विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
बताते चलें कि जिले में कई पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है, जिसमें निरीक्षक अजय सिंह को निरीक्षक अपराध थाना चकिया से निरीक्षक अपराध थाना बलुआ के रूप में की गयी है। उपनिरीक्षक विपिन सिंह वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से थाना चकिया पर कर दी गयी है।
वहीं गीता भारती को प्रभारी जनशिकायत से हटाकर प्रभारी स्वागत पटल व शिकायत पटल बनाया गया है। उपनिरीक्षक अनंत भार्गव थाना कंदवा से धरौली चौकी का चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला चौकी प्रभारी कस्बा बबुरी से थाना धानापुर, अखिलेश सोनकर चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर से थाना शहाबगंज पर भेजा गया है। राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी धरौली को चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर बनाकर भेज दिया गया है।

अभिषेक शुक्ला को पुलिस लाइन चंदौली से थाना बलुआ पर तैनाती दी गयी है। वहीं शिवमणि त्रिपाठी थाना सकलडीहा से चौकी प्रभारी नई बाजार के रूप में तैनात किया गया है। एसपी ने सभी लोगों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती वाले स्थानों पर ज्वाइन करने के लिए कहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*