जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा व चंदौली को मिले इंस्पेक्टर क्राइम, आधा दर्जन चौकी प्रभारी बदले

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा रात्रि में दो निरीक्षकों व एक दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों को इधर-उधर तैनात करने का कार्य किया गया है।
 

सैयदराजा थाने पर प्रभारी निरीक्षक क्राइम बने दिलीप कुमार

चंदौली कोतवाली में बने रहेंगे दुर्गेश यादव

11 उपनिरीक्षकों का भी हुआ तबादला

यहां देख लें चौकी प्रभारियों की पूरी लिस्ट

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना के लिए जनपद के दो निरीक्षकों को तैनात करने के साथ-साथ 11 चौकी प्रभारियों को इधर से उधर करने का फरमान जारी कर दिया है। देर रात हुए तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा रात्रि में दो निरीक्षकों व एक दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों को इधर-उधर तैनात करने का कार्य किया गया है, जिसमें दो उप निरीक्षक के प्रमोशन होने के बाद निरीक्षक बनने पर उन्हें उनके थाने पर ही इंस्पेक्टर क्राइम का प्रभार देने का कार्य किया गया है।

सैयदराजा में तैनात उप निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रमोशन पाने के बाद निरीक्षक बनने पर प्रभारी निरीक्षक अपराध बनाकर सैयदराजा थाने पर बरकरार रखे गए हैं। वहीं उप निरीक्षक दुर्गेश यादव भी प्रमोशन पाने के बाद वहीं पर निरीक्षक क्राइम बन गए हैं। उनको चंदौली कोतवाली में अपराध निरीक्षक पद पर तैनात किया गया है।

Transfter Inspectors and Sub Inspectors

इसके साथ ही साथ 11 चौकी प्रभारियों को इधर-उधर करने का कार्य किया गया है।
उपनिरीक्षक अनंत भार्गव को चौकी प्रभारी अमदहा से चौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर किया गया है। मनोज तिवारी को चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा नौगढ़ से चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार मुगलसराय, अमित सिंह को चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार मुगलसराय से चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा, अजय कुमार को थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी रेलवे मुगलसराय, वीरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी नगवा से चौकी प्रभारी आलू मिल अलीनगर बनाया गया है।

खुशबू यादव चौकी प्रभारी आलू मिल से चौकी प्रभारी महिला पुलिस चौकी थाना चकिया, देवेंद्र बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी शिकारगंज चाकिया से चौकी प्रभारी कचहरी चंदौली, सुरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी कचहरी चंदौली से चौकी प्रभारी नगवां धानापुर, यज्ञ नारायण यादव थाना चंदौली से चौकी प्रभारी शिकारगंज बनाकर भेजा गया है।

हेमंत यादव को चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी मुगलसराय से चौकी प्रभारी अमदहा नौगढ़ तथा अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था तथा जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुत करने के लिए थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के भी कुछ तबादले जल्द होने हैं, जिसके लिए मंथन व सिफारिशों का दौर जारी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*