जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, UP पुलिस के 3 शहीदों को भी नमन

उत्तर प्रदेश पुलिस के भी तीन वीर जवान — निरीक्षक/दलनायक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह एवं आरक्षी सौरभ कुमार शामिल हैं। उनके साहस और समर्पण से पूरा प्रदेश पुलिस बल गौरवान्वित है।
 

पुलिस लाइन चन्दौली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया शहीद जवानों को नमन

कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वालों की गाथा हुई यादगार

चंदौली जिले में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

SP Chandauli

आपको बता दें कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य पालन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों का बलिदान सदैव हम सभी को अपने दायित्वों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है। आइए, उन वीरों को शत्-शत् नमन करें जिनके लिए कर्तव्य पालन प्राणों से भी अधिक प्रिय रहा।

SP Chandauli

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण तथा पुलिस लाइन एवं कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।

SP Chandauli

186 पुलिस कर्मियों ने दिया सर्वोच्च बलिदान

दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में 186 पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के भी तीन वीर जवान — निरीक्षक/दलनायक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह एवं आरक्षी सौरभ कुमार शामिल हैं। उनके साहस और समर्पण से पूरा प्रदेश पुलिस बल गौरवान्वित है।

SP Chandauli

पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास

विदित हो कि “पुलिस स्मृति दिवस” की शुरुआत 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक घटना की स्मृति में की गई थी। उस दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 10 वीर जवानों ने चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। तभी से यह दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, ताकि कर्तव्य पथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा सके और उनके बलिदान को नमन किया जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*